मुजफ्फरपुरः सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गोलंबर के पास दो भैंस व्यापारियों से 2.10 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें घटना स्थल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को आरोपी बनाते हुए कार्रवाई की मांग की गई.
पीड़ित बैजू राय ने बताया 'वह अपने साथी के साथ भैंस बेचकर पिकअप वैन से घर लौट रहा था. उसी क्रम में भगवानपुर गोलंबर के पास ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जांच के नाम पर गाड़ी रुकवाई और पैसे छीन लिए.'
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें भगवानपुर गोलंबर के पास वर्दी पहना एक शख्स पिकअप वैन को रुकवाता है और चालक को डंडे से पिटता हुआ दिख रहा है. हालांकि फुटेज इतना धुंधला है कि उस व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख पा रहा है.
ये भी पढ़ेंःCM नीतीश के महत्वाकांक्षी सात निश्चय में से एक 'हर घर नल का जल' योजना में करोड़ों का घोटाला
'जब तक पूरे मामले के फैक्ट्स को वेरिफाई नहीं किया जा सकता है. तबतक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. फिलहाल घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.' - जयंत कांत, एसएसपी