मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर(Road Accident in Muzaffarpur) देखने को मिला है. जहां एक अनियंत्रित पिकअप और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के पास की है. जहां टमाटर लदे एक अनियंत्रित पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी बिशनपुर टोला निवासी अशोक ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र विजय कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच पिकअप वैन से टमाटर लूटने की होड़ मच गई.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा: बाइस सवार को कार ने कुचला, कांग्रेस नेता के रिश्तेदार की मौत
मुजफ्फरपुर में इंसानियत शर्मसार: घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. एक तरफ घटना में जहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत होने से परिजनों में चीख-पुकार मच गई. वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद स्थानीय लोग इंसानियत को भुलाकर पहले टमाटर लूटने में लगे रहे है. किसी ने भी मृतक को एक बार देखना तक जरूरी नहीं समझा. लोग मौके का फायदा उठाकर टमाटर लूटते रहे.
पुलिस ने गाड़ियों को किया जब्त: पूरे मामले की जानकारी देते हुए मनियारी थाना की पुलिस ने बताया कि एक टमाटर लदे पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के महंत मनियारी बिशुनपुर टोला निवासी अशोक ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही दोनों गाड़ी को जप्त कर लिया गया है. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में टैंकर से कुचलकर 4 साल के बच्चे की मौत, मां के साथ स्कूल से लौट रहा था मासूम