बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सफेद आफत' के बीच है कोरोना की चिंता, तो आपके द्वार आ रहा 'वैक्सीन बोट' - Muzaffarpur Tika boat

मुजफ्फरपुर में बाढ़ का प्रकोप जारी है. जिसकी वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी परेशआनी होर ही है. ऐसे में जिले में टीकाकरण (Vaccination) को लेकर टीका नाव की शुरुआत की गई है.

टीका नाव की शुरुआत
टीका नाव की शुरुआत

By

Published : Jul 9, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 8:49 AM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (Flood Affected Areas) में भी कोरोना का शत-प्रतिशत टीकाकरण (Vaccination) हो सके. इसको लेकर अब जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार से जिले के कटरा प्रखंड में टीका वाली नाव की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने किया.

ये भी पढ़ें-पटना में कोरोना वैक्सीनेशन पर संकट, टीकाकरण केंद्रों से मायूस लौटे लोग

"इस तरह के नाव की परिकल्पना जिलाधिकारी ने की थी. जिसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मूर्त रूप दिया जा रहा है. टीकाकरण के लिए राज्य में यह पहला और अनोखा प्रयास किया गया है. इस पहल के तहत प्रथम चरण में कटरा प्रखंड में दो टीका वाली नाव का परिचालन शुरू किया गया है."- डॉ. विनय कुमार शर्मा, सिविल सर्जन

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सिविल सर्जन ने बताया कि हर नाव पर दो एएनएम, दो वेरिफायर, गोताखोर और नाविक भी मौजूद होंगे. वहीं, इस कार्यक्रम के लिए नाव की उपलब्धता जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी. एएनएम और गोताखोर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए गए हैं. फिलहाल इन दोनों नावों से कटरा में बाढ़ प्रभावित 14 पंचायतों में जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. जिससे कि टीकाकरण से कोई वंचित न हो पाए.

ये भी पढ़ें-पटना में वैक्सीन की किल्लत जारी, आज भी संसय बरकरार

बता दें कि राज्य सरकार ने 21 जून से टीकाकरण का महाभियान शुरू किया था, जबकि केंद्र ने एक जुलाई से महाभियान शुरू किया है. बिहार में अगले छह माह में छह करोड़ लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाके में शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की ओर से अनोखी पहल की गई है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details