मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (crime in Muzaffarpur) में छठ पूजा के दौरान प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को संरक्षण देने और भगाने में शामिल तीन लोगोंं को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि जिले के काठी इलाके में छठ पूजा के दौरान छठ घाट पर एक प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मृतक के दोस्त और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें-सूद का पैसा नहीं चुकाने पर एक की हत्या, 24 घंटे को अंदर पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा
आरोपी को संरक्षण देने के मामले में तीन गिरफ्तार:मृतक मो. अयान की हत्या के बाद उनके दोस्त और परिजनों के बयान के आधार पर प्रेमिका के पिता, मामा, समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी थी. इसी कड़ी में छापेमारी के दौरान डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद को यह सूचना मिली की मुख्य आरोपी को संरक्षण देने और भगाने के मामलेे में उनके तीन रिश्तेदार शामिल है. सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी. जिसमें उन्हें तीनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलें. जिसके बाद पुलिस ने सरैया निवासी रामकुमार, सुनील कुमार और सिवाय पट्टी काे धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया.