बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में लगातार छठे दिन मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 18 - मुजफ्फरपुर

प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : May 14, 2020, 11:25 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को जिले के तीन और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है. गुरुवार को मिले तीन नए मरीजों में से एक मोतीपुर, एक कुढ़नी और एक बंदरा प्रखंड के हैं. जिले में आज लगातार छठे दिन तीन कोरोना पॉजिटव मरीज मिले.

प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मोतीपुर प्रखंड से मिला कोरोना संक्रमित व्यक्ति नोएडा से मुरादाबाद बस से और फिर टेम्पू और बस के माध्यम से गोपालगंज पुहंचा. वहां से बस से वह मुजफ्फरपुर आया. 11 मई को उसने अपना सैम्पल सदर अस्पताल में दिया. वही कुढ़नी और बंदरा से सम्बंधित दोनो व्यक्ति मुम्बई से ट्रेन के माध्यम से दरभंगा आये और फिर वहां से बस के द्वारा एमआईटी मुजफ्फरपुर पहुंचे. इन लोगों ने 11 मई को अपना सैम्पल दिया.

जानकारी देते डीएम

पॉजिटिव मरीजों को किया गया आइसोलेट
डीएम ने बताया कि तीनों मरीज संबंधित प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रह रहे थे. इस तरह जिले में कोविड-19 के अब तक कुल 18 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. डीएम के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमों ने तीनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट करने की कवायद शुरू कर दी गई है. जहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details