मुजफ्फरपुर:जिले के सिकंदरपुर स्थित सीढ़ी घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर डूब गए. जिसमें से एक किशोर को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया. वहीं, नदी में लापता दो अन्य किशोरों के शव की तलाश एसडीआरएफ के सहयोग से की जा रही है.
मुजफ्फरपुर: होली के दिन नदी में नहाने गए 3 दोस्त डूबे, 1 को बचाया, 2 की तलाश जारी - Rescue campaign
होली के दिन मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक में नहाने गए तीन दोस्त डूब गए. एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. अन्य दोनों किशोरों के शव की तलाश में एसडीआरएफ की दो टीमें ककर रही हैं.
मुजफ्फरपुर
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में देसी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
रेस्क्यू अभियान जारी
नदी में डूबे दो किशोरों की पहचान ब्रहम्पुरा बरई टोला के 16 वर्षीय शम्मी कुमार और 15 वर्षीय उज्जवल कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद दोनों के परिवार में मातमी माहौल छा गया है. फिलहाल, शव की तलाश में एसडीआरएफ की दो टीमें लगातार नदी में रेस्क्यू अभियान चला रही हैं.