मुजफ्फरपुर: जिले में रविवार की सुबह अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन शव बरामद किये गए. इससे यहां के लोगों में भय का माहौल है. सभी मामलों में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही तीनों के मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.
सूचना मिलने पर जुटे स्थानीय सीढ़ी घाट के पास मिला युवती की शव
सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में स्थित सीढ़ी घाट के समीप एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. नाविकों की मदद से शव को किनारे लाया गया. युवती 17-18 साल की बतायी जा रही है. नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि शव पर किसी तरह के बाहरी जख्म के निशान नहीं हैं. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतका की फोटो आसपास के थाना क्षेत्रों में पहचान के लिए भेज दी गई है.
विवादित जमीन में युवक का शव बरामद
एक अन्य मामले में अहियापुर थाना क्षेत्र के सिमराहां स्थित सोलह बीघा विवादित जमीन में एक युवक का शव बरामद किया गया. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है. मृतक कफेन शाहबाजपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव की पहचान के साथ मौत के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन शव बरामद नदी से युवक का शव बरामद
रविवार की सुबह साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित वाया नदी से पिछले पांच दिन से लापता गौतम नामक युवक का शव बरामद किया गया है. रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने नदी में तैरते युवक की लाश देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. जिसके बाद गौतम के परिजनों ने उसके हाथ और पैर पर बने टैटू से उसकी पहचान की. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.