बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में किराना दुकानदार में मांगी 50 लाख की रंगदारी, तीन गिरफ्तार

Muzaffarpur Crime News मुजफ्फरपुर में तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने इनको किराना दुकानदार से 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में पकड़ा है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि रंगदारी को लेकर तीनों ने पीड़ित के घर पर गोलीबारी भी की थी.

मुजफ्फरपुर में तीन अपराधी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2023, 7:54 PM IST

मुजफ्फरपुर में तीन अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने किराना दुकानदार से 50 लाख की रंगदारी की डिमांड करने वाले तीन अपराधियों को दबोच (Three Criminals Arrested In Muzaffarpur) लिया है. बदमाशों ने रंगदारी की डिमांड पूरा नहीं करने पर किराना दुकानदार के घर पर गोलीबारी भी की थी. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी राकेश कुमार (SSP Rakesh Kumar) ने बताया कि अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा जिंदा, कारतूस और 5 मोबाइल फोन के साथ गाड़ियां भी बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में ब्यूटी पार्लर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 खोखा बरामद

किराना दुकानदार से 50 लाख की रंगदारी:जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने फोन पर अहियापुर इलाके के एक किराना दुकानदार से 50 लाख की रंगदारी की मांग की थी. इससे पहले पीड़ित दुकानदार के घर पर उन बदमाशों ने गोलीबारी की थी, ताकि वह दहशत में आ जाए. मामले की शिकायत मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया. जांच कर रही टीम को टाउन डीएसपी राघव दयाल नेतृत्व कर रहे थे.

"किराना दुकानदार के घर पर गोलीबारी कर पचास लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. जांच कर रही टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है". -राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

मामले में दो अपराधी फरार, छापेमारी जारी: जांच के क्रम में पुलिस ने तीन को धर दबोचा. जिनके पास से दो देशी कट्टा जिंदा, कारतूस और 5 मोबाइल फोन के साथ गाड़ियां बरामद की गई. जिस मोबाइल और नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी, उसे भी बरामद कर लिया गया. एसएसपी के अनुसार इस वारदात में पांच अपराधी शामिल थे. जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दो अपराधी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल जा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details