बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime News:मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, कई कांडों में स्वीकारी संलिप्तता - मुजफ्फरपुर क्राइम न्यूज

मुजफ्फरपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा. तीनों अपराधियों ने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक कांडों में अपनी संलिप्तता बताई. इससे पूर्व के मामलों का भी खुलासा हो सका. पकड़े गए सभी अपराधी लूट और डकैती जैसे कांडों में वांछित थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 10:15 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए सरैया थाना क्षेत्र के सरैया तुर्की मार्ग में एकत्रित हैं. इसके बाद सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने आनन-फानन में पुलिस टीम का गठन किया और चारो तरफ से घेराबंदी कर ली. अपराधी पुलिस से घिरता देख भाग ना सके.

ये भी पढ़ेंःMuzaffarpur Crime News: अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग और रोड़ेबाजी

अपराधियों के पास से पिस्टल और गोली बरामदः मौके से पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में पुलिस ने तीनों बदमाशों की पहचान की. इसमें पिंटू कुमार बहिलवारा सरैया निवासी, अंजनाकोट मोतीपुर इलाके का रहने वाला विजय साहनी और तीसरा अपराधी श्रवण कुमार सकरी सरैया कुढ़नी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इन सभी के पास से पुलिस ने दो देसी लोडेड पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में पुलिस को अपराधियों ने जो बताया उससे पुलिस भी हैरान हो गए.

अपराधियों से हो रही पूछताछःपुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 7 कांडों को अंजाम दिया. इसमें सरैया थाना क्षेत्र में तीन, मोतीपुर में दो, बेला थाने में एक और बरूराज थाना में एक कांड को अंजाम दिया. इस बाबात पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि पकड़े गए तीनों बदमाश पहले से आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. इसमें एक बदमाश डकैती सहित कई जघन्य कांडों में संलिप्त रहने की बात स्वीकारी. सभी पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के क्रम में अब तक सात कांडों में संलिप्त होने का पता चला है. इन सभी के पास से दो लोडेड पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. पुलिस की टीम इन सभी अपराधियों को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ करेगी.

"पकड़े गए तीनों बदमाश पहले से आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. इसमें एक बदमाश डकैती सहित कई जघन्य कांडों में संलिप्त रहने की बात स्वीकारी. सभी पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के क्रम में अब तक सात कांडों में संलिप्त होने का पता चला है. इन सभी के पास से दो लोडेड पिस्टल और कारतूस बरामद किया है"- कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details