मुजफ्फरपुर:जिले में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामले अब चौकाने लगे हैं. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब देसी तमंचों और आधुनिक असलहों के साथ हैंड ग्रेनेड का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. दरअसल, कटरा थाना क्षेत्र में डीएसपी पूर्वी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में धनौर गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान एक कुख्यात अपराधी के पास से एक देसी राइफल, एक हैंड ग्रेनेड और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसमें शामिल दो और अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
तीन अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में शिवशंकर साह, फुलेस्वर सहनी और संतोष साह है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पकड़े गए तीनों अपराधियों को मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया. जहा न्यायालय ने तीनों को जेल भेज दिया है.