मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के बोचहां थाना क्षेत्र में लूटी गई पिकअप वैन के साथ तीन लुटेरों (Criminals Arrested ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी से लूटपाट की घटना के उद्भेन को लेकर पूछताछ जा रही है. गिरफ्तार लुटेरा गिरोह कांटी, मीनापुर और अहियापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Muzaffarpur Crime: रुपये के लेन-देन में 'जीजा' ने की 'साले' की हत्या
घटना के बारे में पिकअप वैन चालक मो. अकबर ने पुलिस को बताया कि वह पिकअप वैन लेकर मोतिहारी से दरभंगा जा रहा था. इसी बीच सुधा डेयरी सदातपुर के समीप वह गुटखा लेने के लिए रूका. जहां तीन बदमाशों ने दिल्ली जाने बाली यात्री बस पकड़ाने की बात कह कर पिकअप वैन चढ़ गया. जिसके बाद मुझे पिस्टल के बट से घायल कर बोचहां क्षेत्र के काशीरामपुर पंप के समीप फेंक दिया.
वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बोचहां थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन की बरामदगी को लेकर नाकेबंदी व छापामारी शुरू कर दी. 10 घंटे के अंदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एतवारपुर चौक के समीप लूट के पिकअप बैन सहित दो लुटेरा को धर दबोच लिया गया. दबोचे गए लुटेरा मीनापुर थाना के चकजमाल गांव निवासी किशोरी प्रसाद के पुत्र टुनटुन कुमार और कांटी थाना के बगाही गांव के कैलाश राय के पुत्र रंजन यादव बताया गया है.
ये भी पढ़ें- 'तीन गोली मारा है, पापा बचेंगे तो होगी पढ़ाई नहीं तो...' इतना कहते ही फूट पड़ी बेटियां
वहीं पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर तीसरे लूटेरे को अहियापुर थाना के सलेमपुर गांव से मो. बसीम को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन सहित तीन लुटेरा को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.