बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Police को मिली बड़ी कामयाबी, लूटपाट करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार - अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटनास्थल से हथियार और मादक पदार्थ बरामद किया गया है.

muzaffarpur
तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2021, 4:31 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 6:03 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर शातिर अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी डीएसपी मनोज पांडे ने दी है.

यह भी पढ़ें:उत्पाद विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ रुपये के अवैध शराब का किया विनष्टीकरण

Muzaffarpur Police की कार्रवाई
दअरसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी मनियारी थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर हाई स्कूल के पास हथियार से लैस है और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. जिसकी भनक मिलते ही पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया.

वहीं, मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को देसी कट्टा, मोटरसाइकिल, मादक पदार्थ और 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान में कांटी थाना क्षेत्र के नीरज कुमार और राजु कुमार जबकि अहियापुर थाना क्षेत्र के राजा कुमार के रूप में हुई है. इन पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं.

देखें रिपोर्ट

"तीनों अपराधी लूटपाट करने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे. जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर अपरधियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही यह अपराधी पूर्व में लूटपाट और शराब मामले में जेल जा चुके हैं."-मनोज पांडे, डीएसपी, पूर्वी मुजफ्फरपुर

Last Updated : Jun 15, 2021, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details