मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur District) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तुर्की ओपी क्षेत्र के चैनपुर गांव से लूट मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी तुर्की ओपी पुलिस ने की है. गिरफ्तारी के बाद वैशाली जिले के लालगंज पुलिस को सौंप दिया गया. तीनों आरोपी लालगंज में बैंक कर्मी से लूट मामले में फरार चल रहे थे.
इन्हें भी पढ़ें-बंगाल से ट्रक में लोड थी अंग्रेजी शराब, मुजफ्फरपुर में डिलेवरी से पहले अररिया में जब्त
मौके से पुलिस ने एक ग्लैमर बाइक, दो पल्सर बाइक व तीन मोबाइल जब्त किया गया है. मामले की जांच में दोनों जब्त बाइक चोरी की बतायी जा रही है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.