मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सामजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी (Tamanna Hashmi) को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था. जिसके बाद गुरुवार को व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें जान से मार देने की धमकी मिली है. तमन्ना ने इस संबंध में अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें -कांग्रेस नेता को धमकी, कहा- 'संभल जाओ, नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे'
दअरसल, बीते दिनों सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'अब्बा जान' वाले बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए परिवाद दर्ज कराया था. जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तिथि 21 सितंबर को मुकर्रर की है.
इसी बीच उन्हें गुरुवार को देर रात व्हाट्सएप कॉल पर पर गंदी-गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस संबंध में सामजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा दायर किया था. जिसके बाद मुझे गुरुवार को अज्ञात नंबर से जातिसूचक गंदे-गंदे मैसेज किए गए.
तमन्ना हाशमी ने बताया कि उन्हें मैसेज के बाद अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया. जिसमें धमकी देने वाले ने कहा कि तुमने जो योगी आदित्यनाथ पर केस किया है, उसका अंजाम ठीक नहीं होगा. तुम्हें और तुम्हारे परिवार को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. इसके बाद कॉल कट गया. उन्होंने बताया कि दोबारा उस नंबर पर उन्होंने कॉल किया तो नंबर बंद मिला.
इस धमकी के बाद सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी का पूरा परिवार डर गया. जिसके बाद तमन्ना हाशमी ने गुरुवार देर रात ही अहियापुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई. साथ ही पुलिस से अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर, 3 जुलाई को सुनवाई