बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः चमकी बुखार के खिलाफ जंग हार गईं जुड़वा बहनें, 2 दिन के अंतराल में दोनों ने तोड़ा दम - चमकी बुखार से पीड़ित 15 बच्चे भर्ती

एसकेएमसीएच में इस साल अब तक चमकी बुखार से पीड़ित 15 बच्चे भर्ती किए गए हैं, जिसमें तीन की मौत हुई है, जबकि नौ बच्चे ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, अस्पताल के पीकू वार्ड में अभी भी तीन बच्चे भर्ती हैं.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Apr 28, 2020, 5:02 PM IST

मुजफ्फरपुरः चमकी बुखार से जिले के एसकेएमसीएच में एक और बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस साल यह एईएस से अब तक तीसरी मौत है. मृतक मुशहरी की रहने वाली है. एक दिन पहले सोमवार को चमकी से दूसरी मौत हुई थी.

अस्पताल प्रबंधन ने की मौत की पुष्टि
दो दिनों के अंतराल में मौत हुई दोनों बच्चियां जुड़वा बहनें थी. दोनों को चमकी बुखार की शिकायत होने पर एक साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां एक बहन ने इलाज के दौरान सोमवार को दम तोड़ा था. वहीं, दूसरी ने आज अस्पताल में अंतिम सांस ली. चमकी से हुई तीसरी मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन ने कर दी है.

चमकी बुखार का कहर

15 बच्चे किए गए भर्ती
जिले के एसकेएमसीएच में इस साल अब तक चमकी बुखार से पीड़ित 15 बच्चे भर्ती किए गए हैं, जिसमें तीन की मौत हुई है, जबकि नौ बच्चे ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, अस्पताल के पीकू वार्ड में अभी भी तीन बच्चे भर्ती हैं. दो दिनों में दो बच्चों की मौत ने एसकेएमसीएच प्रबंधन, जिला प्रशासन और सरकार की बेचैनी बढ़ा दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चमकी बुखार के मामले को लेकर आज पटना में अहम बैठक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details