मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चोर की जमकर पिटाई (Thief Was Beaten Fiercely In Muzaffarpur) करने का मामले सामने आया है. भीड़ ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर जमकर पीट दिया. लोगों ने उसकी लात-घूंसों से अधमरा होने तक पीटते रहे. इतना ही नहीं चोर युवक की गर्दन तोड़ने की भी कोशिश की गई. मारपीट का वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि भीड़ ने एक युवक को घेर लिया है और उसको पीट रही है. युवक छोड़ने की गुहार लगाता है, लेकिन लोग उसकी एक नहीं सुनते हैं. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के महिला शिल्प कला भवन कॉलेज के पास की है.
मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोपी को भीड़ ने घेर कर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे, देखें VIEDO - ईटीवी भारत न्यूज
मुजफ्फरपुर में एक चोर की जमकर पिटाई (Crime In Muzaffarpur) करने का मामले सामने आया है. भीड़ ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर जमकर पीट दिया. लोगों ने उसकी लात-घूंसों से अधमरा होने तक पीटा. इतना ही नहीं युवक की गर्दन तोड़ने की भी कोशिश की गई.
मुजफ्फरपुर में चोरी
ये भी पढ़ें- VIDEO: बांका में केमिकल से भरा टैंकर पलटा, जान जोखिम में डाल लूटते रहे लोग, बाल्टी भर भरकर ले गए
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पकड़े गए चोरी के आरोपी को लात-घूंसों से पीट रहा है. इसी बीच एक काली टीशर्ट पहने एक लड़का उसकी गर्दन पकड़कर मरोड़ने लगता है. हालांकि लोगों के बीच बचाव करने पर वो उसे छोड़ देता है. लोग उसे पीटते रहते हैं और भीड़ तमाशबीन बनी रहती है. पास ही खड़े एक युवक ने फोन कर पुलिस को खबर दी.
Last Updated : Nov 13, 2022, 5:37 PM IST