मुजफ्फरपुर(बोचहां): जिले के बिशनपुर जगदीश पंचायत के गुढमी गांव में चोरी करते एक चोर को लोग रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उस चोर की पहले जमकर पिटाई की गई. फिर एक पेड़ से बांध कर पुलिस को सूचना दी गई. चोर की पहचान गांव के ही रहने वाले किशोर रौशन कुमार के रूप में की गई है.
मुजफ्फरपुर: चोरी करते चोर को घर के लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई फिर पेड़ से बांधा - Thief beaten up in Muzaffarpur
दिनदहाड़े घर में घुस कर बक्सा का ताला तोड़ चोरी करते एक चोर को घर वालों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. जिसके बाद उसे पेड़ से बांधकर पुलिस को सूचित किया गया.
बताया जाता है कि रौशन कुमार को गुढमी गांव में जुलुम साह के घर में चोरी करते हुए घर के लोगों ने पकड़ लिया. वो घर में घुस कर दिनदहाड़े बक्सा का ताला तोड़ रहा था. जिसकी खट-खट की आवाज सुन लोग पहुंचे और उसे दबोच लिया. इसके बाद गृहस्वामी सहित गांव के दर्जनों लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. फिर उसे गांव में ही एक पेड़ से बाँध दिया.
पुलिस ने जताई अनभिज्ञता
हालांकि इस घटना के बारे में पुलिस ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि इस की कोई जानकारी नहीं मिली है.वैसे भी बाढ़ का पानी को लेकर उस एरिया में जाने में समस्या भी है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने पकड़ाए चोर पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा कर आपसी समझौता कर लिया.