बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: एक ही रात तीन घरों में चोरी, लोगों में दहशत - तीन घरों में चोरी

मुजफ्फरपुर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. रविवार की रात चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

टूटा ताला
टूटा ताला

By

Published : Jun 8, 2020, 4:19 PM IST

मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन में छूट के साथ जिले में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. शहर में रविवार की रात बेखौफ चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया है. इस दौरान चोरों ने मोबाइल सहित नकदी साफ कर दिए.

जिले के कांटी थाना क्षेत्र के राहुल नगर रोड नंबर 15 स्थित ब्रज किशोर साह और विकास कुमार के फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया. दोनों का फ्लैट पहले मंजिल पर है. घर के बाहर बने रेलिंग और छज्जा के माध्यम से चोरों ने कमरे से मोबाइल सहित नकदी गायब कर दिए. वहीं, अहियापुर के गांधी नगर के रोहित कुमार के कमरे से भी चोरों ने मोबाइल और नकदी पर हाथ साफ किया.

पीड़ित का बयान

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ितों ने कांटी और अहियापुर थाने में शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details