मुजफ्फरपुर: मुजफ्फपुर में औराई थाना क्षेत्र के खेतलपुर बाजार पर निरंकार ज्वेलरी बर्तन की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना(Theft In Muzaffarpur) को अंजाम दिया है. चोरों ने एक लाख से अधिक के सामान को गायब किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं लाखों की चोरी की घटना से दुकान के मालिक का बुरा हाल है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोपी को भीड़ ने घेर कर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे, देखें VIEDO
कड़ाके की ठंड में चोरों का बढ़ा आतंक: औराई थाना क्षेत्र के खेतलपुर बाजार में राजू साह बर्तन और ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं. कल रात को वह दुकान बंद कर अपने घर सोने चले गए. जिसके बाद चोरों ने ताला काटने के बाद शटर खोलकर सोना-चांदी की ज्वेलरी समेत कीमती बर्तन पर अपना हाथ साफ किया. ठंड की वजह से आजकल गांव में लोग जल्दी सो जाते हैं इसलिए भी आस पड़ोंस के लोगों को घटना की भनक तक नहीं हुई. चोरों ने मौके का फायदा उठाया और सारा सामान लेकर वहां से रफ्फूचक्कर हो गए.
सुबह हुआ घटना का खुलासा: रोज की तरह सुबह में दुकानदार राजू साह जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. दुकान के आगे लगा शटर खुला हुआ है और सभी समान बिखरा हुआ है. दुकानदार की चीख पुकार सुन कर आसपास के लोगों की भयंकर भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी लोगों परेशान दुकानदार को सांत्वना दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन घटना की जानकारी दी. मामले की सूचना मिलते ही औराई थाना मौके पर पहुंचे गई. घटना को लेकर पुलिस स्थानीय लोगों और दुकानदार से पूछताछ कर रही है. वहीं मामले में चोरों को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोपी को भीड़ ने घेर कर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे, देखें VIEDO