बिहार

bihar

ETV Bharat / state

व्यवसायी के घर से 15 लाख की चोरी, दुर्गा पूजा के पर्व को लेकर गए थे गांव

मुजफ्फरपुर में एक इलेक्ट्रिक व्यवसायी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां चोर 15 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

By

Published : Oct 13, 2021, 2:24 PM IST

्न

मुजफ्फरपुर:बिहार में चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन (Crime In Bihar) बढ़ता ही जा रहा है. चोर लगातार बन्द घर, दुकान और मंदिरों निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है. जहां शातिर चोरों ने एक इलेक्ट्रिक व्यवसायीके घर को निशाना बनाते हुए 15 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:साइकिल चोरी का आरोप लगा युवक को पोल से बांधकर पीटा, देखते रहे लोग

घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र (Mithanpura Police Station) के रामबाग की है. घटना को लेकर गृहस्वामी रामकुमार सिंह की पत्नी सुधा सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा पर्व पर घर के सभी लोग बीते 6 अक्टूबर को वैशाली गए हुए थे. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:दुकान से नगद के साथ सीसीटीवी कैमरा ले गये चोर, हार्डडिस्क में कैद हुई चोरी की घटना

गृहस्वामी की पत्नी ने बताया कि चोरों ने आलमारी तोड़कर जेवर लेकर फरार हो गए. सभी जेवर बेटी और बहू का रखा हुआ था. इस घटना में कुल 15 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की गई है. जिसमें 50 हजार रुपये नगद भी शामिल है. हालांकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मिठनपुरा थाना के दरोगा विनय कुमार कुशवाहा ने मामले की छानबीन की. आशंका जताई जा रही है कि आसपास के ही चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में चोरी की घटना घटित होती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999(पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details