बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी, लगभग 20 लाख की संपति पर किया हाथ साफ

सूचना पर अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया.

जांच में जुटी पुलिस

By

Published : May 10, 2019, 4:25 AM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में बेखौफ चोरों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के अहियापुर थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित वैष्णवी इलेक्ट्रॉनिक दुकान का है. जहां देर रात चोरों ने शटर काटकर तकरीबन 20 लाख से अधिक के सामान पर हाथ साफ किया है.

पूरा घटनाक्रम
दुकान शहर के बाड़ा जग्गनाथ निवासी राकेश कुमार और उनके भाइयों की है. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह लोग रात में दुकान बंद कर चले गए थे. जब वह सुबह दुकान खोलने आए तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला. साथ ही शटर भी डेढ़-दो फीट ऊपर उठी हुई थी.

सूचना मिलने पर आनन-फानन में लोग दुकान पर पहुंचे. अन्दर घुसे तो देखा कि मोबाइल, लैपटॉप सहित तकरीबन 3 लाख से अधिक कैश गायब था. वहीं चोरों ने दराज में रखे कागजातों को भी चारों ओर फैला दिया था.

दुकान की दशा दिखाते पीड़ित

चोरी की जगह पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. मामले में सबसे कौहतुल का विषय यह है कि दुकान के सटे ही एक्सिस बैंक की शाखा है, ऊपर के फ्लोर पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवा वाला हॉस्पिटल और ग्राउंड फ्लोर पर एक मोटरसाइकिल शोरूम है.
यहां तक कि अभी चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम की दूरी भी दुकान से महज 500 मीटर है फिर भी चोरों का यह दुस्साहस कहीं ना कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details