बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: किसान के घर से लाखों की चोरी, एफआईआर दर्ज - muzaffarpur

किसान के घर चोरों ने किया अपना हाथ साफ चुराए पांच लाख के जेवरात. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

किसान के घर लाखों की चोरी

By

Published : Sep 11, 2019, 10:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया जगदम्बा नगर में एक किसान के घर में चोरी हो गई. चोरों ने करीब पांच लाख रुपये के जेवर चुरा लिए. घर के मालिक अवधेश सिंह ने इस घटना की एफआईआर थाने में दर्ज करवाई है.

किसान के घर को चोरों ने बनाया निशाना

चोरों ने किया हाथ साफ
बताया जा रहा है कि अवधेश मंगलवार रात अपने पूरे परिवार के साथ सोये थे. तभी रात में चोरों ने सीढ़ी से घर में घुसकर करीब पांच लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए. जिसके बाद जब अवधेश की नींद खुली तो उसने देखा कि घर में सारा समान बिखरा पड़ा है. लेकिन तब तक चोर हाथ साफ करके भाग चुके थे. घटना की जानकारी होने के बाद अगल-बगल के लोग भी अवधेश के घर पहुंच गए.

अवधेश सिंह, घर का मालिक

जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. घर के मालिक अवधेश सिंह के बयान पर अहियापुर थाने में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details