मुजफ्फरपुर:कोरोनाकी दूसरी लहर के कारण बिहार में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना का संक्रमण जिस तरह फैल रहा है बिहार सरकार की सभी तैयारियां नाकाफी नजर आ रहीं हैं. ताजा मामला जिले के एक अस्पताल का है, जहां कोरोना की जांच कराने आए एक व्यक्ति की जांच की प्रतीक्षा में अस्पताल परिसर में ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें....'अस्पताल में दौड़ते रहे लेकिन नहीं आए डॉक्टर साहब, मेरे सामने ही दम तोड़ गई मां'
क्या था मामला ?
बताया जा रहा है कि व्यक्ति जांच की प्रतीक्षा में अस्पताल परिसर में घंटों फर्श पर पड़ा रहा. लेकिन उसकी ओर अस्पताल प्रबंधन ने एक नजर मुड़कर देखना भी उचित नहीं समझा. आखिरकार उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से अस्पताल के मरीज और स्टाफ में हड़कंप है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें परिजन रोते-बिलखते हुए सरकार और सदर अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.