बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांव में मिली भगवान बुद्ध की मूर्ति, पूजा करने के लिए उमड़ी भीड़ - statue

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही सकरा पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में लेने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. गांववासी मंदिर निर्माण कराकर मूर्ति की स्थापना करने की बात पर अड़े थे.

गांव में मिली भगवान बुद्ध की मूर्ति

By

Published : Apr 11, 2019, 3:12 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा विधानसभा स्थित खेमाई पट्टी पिपरी गांव में ब्रह्म स्थान के पास गेहूं के खेत में 8 वर्षीय बच्चे को एक भगवान बुद्ध की मूर्ति मिली. इससे गांव में खलबली मच गई है.
मूर्ति की पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. गांव में यह अफवाह भी फैल रही है कि भगवान बुद्ध की मूर्ति खेत से उत्पन्न हुई है.
घटनाक्रम की सूचना मिलते ही सकरा पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में लेने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. गांववासी मंदिर निर्माण कराकर मूर्ति की स्थापना करने की बात पर अड़े थे. लेकिन, प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना अध्यक्ष ने मूर्ति का सत्यापन किया तो पता चला कि मूर्ति चिकनी मिट्टी की बनी है.

अज्ञात मूर्ति मिलने से गांव में खलबली

मूर्ति रखने के लिए कहासुनी:
गांव वाले किसी एक गांववासी को मूर्ति सौंपने की बात पर अड़े थे.
उनकी जिद्द के मद्देनजर पुलिस ने एक गांववासी को मूर्ति देने की बात मानी.
पुलिसवालों ने शर्त रखी कि गांववासी का मूर्ति के साथ विडियो बनाया जाएगा.
बाद में शर्त मानकर पुलिस वालों ने गांववासी को मूर्ति सौंप दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details