मुजफ्फरपुरः जिले में कोरोना के दूसरे लहर का असर अब व्यापक रूप में दिखने लगा है. जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हर रोज पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को जिले में 69 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, इससे पहले भी सोमवार को जिले में 44 केस सामने आए थे, जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 255 हो गई.
अब तक जिले में 116 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जा चुके हैं. वहीं, बीते सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. वह शहरी इलाके का रहने वाला था.
यह भी पढ़ें- मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा समेत 5 गिरफ्तार
लगातार की जा रही है समीक्षा
वहीं बढ़ते संक्रमण के कारण जिला प्रशासन लगातार बैठकें और समीक्षा कर रहा है. लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अब शहर में मास्क चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है.