बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आधी-अधूरी मिठास के साथ शाही लीची की पहली खेप दिल्ली रवाना

राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के अनुसार अभी लीची में मानक से ज्यादा अम्लता मौजूद है. ऐसे में किसानों को अभी लीची की तुड़ाई के लिए एक सप्ताह इंतजार करने की सलाह दी गई है.

लीची
लीची

By

Published : May 20, 2020, 1:25 PM IST

Updated : May 20, 2020, 2:16 PM IST

मुजफ्फरपुर: शाही लीची का भरपूर स्वाद आने में थोड़ा समय और लगेगा. लेकिन, इस बीच आधी अधूरी मिठास के साथ ही शाही लीची की खेप दिल्ली रवाना होने लगी है. हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी भी किसानों में दुविधा देखी जा रही है. बावजूद इसके इसे तोड़कर इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है.

बिक्री के लिए तैयार लीची

लीची की पहली खेप दिल्ली रवाना
कोरोना संक्रमण के खौफ और लॉकडाउन की परेशानियों के बीच लीची को बाजार में लाने की तैयारी अब जोर पकड़ने लगी है. इस सीजन के पहले खेप के रूप में करीब 500 पेटी लीची मुजफ्फरपुर से दिल्ली आजादपुर मंडी के लिए भेज दी गई. हालांकि इस बार समय से पहले लीची की तुड़ाई को लेकर राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें किसानों से अभी लीची नहीं तोड़ने की अपील की गई है.

बिक्री के लिए लीची ले जाते किसान

लीची अनुसंधान केंद्र ने जारी की एडवाइजरी
राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के अनुसार अभी लीची में मानक से ज्यादा अम्लता मौजूद है. ऐसे में किसानों को अभी लीची की तुड़ाई के लिए एक सप्ताह इंतजार करने की सलाह दी गई है. वहीं, इस बार लीची व्यापारी लॉकडाउन और ओलावृष्टि में काफी परेशान हैं. जिसकी वजह से जल्द से जल्द अपनी पूंजी पाने की हर कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, पूरी तरह से तैयार नहीं होने की वजह से लोगों को लीची की मिठास कम महसूस होगी.

Last Updated : May 20, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details