बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामनवमी के जुलूस में दिखा देशभक्ति का रंग, तिरंगे के साथ निकाली भारत माता की प्रतिमा - रैली निकाली

शोभायात्रा सिकंदरपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से निकाल कर करबला चौक, सरैयागंज टावर होते हुए लंगट सिंह महाविद्यालय पहुंची.

तिरंगा यात्रा

By

Published : Apr 13, 2019, 3:35 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में रामनवमी के मौके पर देशभक्ति का रंग भी देखने को मिला. पंडित जवाहरलाल स्टेडियम से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. 100 मीटर लंबा तिरंगा और भारत माता की प्रतिमा शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बना दिखा.
इस शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ दर्जनों जगहों से राम भक्तों ने विशाल शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा सिकंदरपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से निकाल कर करबला चौक, सरैयागंज टावर होते हुए लंगट सिंह महाविद्यालय पहुंची. जहां राम भक्तों ने भव्य कार्यक्रम कर रामनवमी का उत्सव मनाया.

रामनवमी का जुलूस

शहर भर में राम नाम के नारे लगाए
ज्ञात हो कि रामनवमी की शोभायात्रा में राम भक्तों ने पारंपरिक हथियारों के साथ भी प्रदर्शन भी किया. साथ ही गाजे-बाजे के साथ राम नाम का उद्घोष करते हुए पूरे शहर में नारे लगाए. इस दौरान पूरे शहर भक्तिरंग में डूबा दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details