बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: टीचर पर हुए जानलेवा हमले का विरोध, शिक्षक संघ ने निकाला मौन जुलूस - साहेबगंज थाना क्षेत्र

महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मो. कमरुज्जमां पर हुए जानलेवा हमले को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मौन जुलूस निकाला. उन्होंने काला पट्टा लगाकार विरोध जताया.

विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 25, 2019, 10:54 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मो. कमरुज्जमां पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसके बाद विरोध में समाहरणालय परिसर में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने हाथ पर काला पट्टा लगाकर मौन जुलूस निकाला है. साथ ही अपराधियों की 48 घंटो के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है.

संजय सिंह, विधान पार्षद

अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा
मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमा किंकर ठाकुर, सचिव देव शंकर प्रसाद सिंह और संजय कुमार ने कहा की बिहार में अपराधी बेलगाम हो रहे है. शिक्षक कमरुज्जमां पर जानलेवा हमला करने वालों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे. साथ ही यह भी कहा कि सुशासन की सरकार अपराध को रोकने में विफल साबित हो रही है. अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

काला पट्टा लगाकार जताया विरोध

जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
उपस्थित सदस्यों ने जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें उनकी मांगे थी कि शिक्षक कमरुज्जमां के साथ हो रहे इलाज में सभी प्रकार के खर्च को सरकार दें. साथ ही कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उनको सख्त से सख्त सजा सुनाई जाए.

शिक्षक संघ ने विरोध प्रदर्शन में मौन जुलूस निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details