बिहार

bihar

हड़ताली शिक्षक बोले- मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

By

Published : Feb 28, 2020, 12:38 PM IST

मुजफ्फरपुर में समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का तीसरे दिन भी समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रहा. शिक्षकों ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

शिक्षकों का आंदोलन
शिक्षकों का आंदोलन

मुजफ्फरपुर:जिले मेंसमान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का समाहरणालय परिसर में तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन और स्कूलों में तालाबंदी कार्यक्रम जारी रहेगा.

'झूठ बोलती है सरकार'
शिक्षकों ने कहा कि सरकार सदन में केवल झूठ बोलती है. शिक्षकों के वेतनमान देने से नल-जल योजना, साइकिल और पोशाक आदि योजना प्रभावित हो सकती है, तो फिर सरकारी योजनाओं का नाम मुख्यमंत्री योजना के स्थान पर शिक्षक योजना कर दें. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों का दमन करके अपनी पीठ थपथपा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'हमारा आंदोलन और उग्र होगा'
हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि हम तब तक मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे, जब तक सरकार हमारी जायज मांगों को मान नहीं लेती है. वहीं, वहां मौजूद शिक्षकों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक कॉपी जांच बहिष्कार के साथ ही हड़ताल पर भी शिक्षक अड़े रहेंगे. प्रशासनिक कार्रवाई से हम पीछे नहीं हटेंगे, बल्कि हमारा आंदोलन और उग्र होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details