बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: नल-जल योजना के संवेदक की गोली मारकर हत्या - अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

घटना के काफी देर बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने सड़क जामकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

संवेदक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 10, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 8:50 AM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में एक बार फिर से अपराधियों का बेखौफ तांडव देखने के मिला है. ताजा मामला बोचहा थाना अंतर्गत गरहां-हथौड़ी मुख्य मार्ग का है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने खुलेआम नल-जल योजना के एक संवेदक की गोली मारकर हत्या कर दी.

काफी देर तक तड़पता रहा घायल
मृतक की पहचान लोहसरी पंचायत के मोहना टोला गांव निवासी जगदीश साह के पुत्र विजय कुमार साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घटना के काफी देर बाद तक वो सड़क पर तड़पता रहा. जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने घायल विजय को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक के पिता

मृतक के परिजनों में कोहराम
इस बाबत मृतक के पिता जगदीश साह बताते हैं कि विजय शनिवार की सुबह घर से किसी काम के लिए मुजफ्फरपुर गया हुआ था. देर शाम तक वापस नहीं आने पर उसकी खोज शुरू की. जिसके बाद सूचना मिली कि विजय को अपराधियों ने गोली मार दी है. जब तक हमलोग अस्पताल पहुंचे तब तक हमारे बेटे की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

घटना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस
घटना के काफी देर बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने सड़क जामकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. हालांकि इस मामले में स्थानीय मुखिया रामाकांत पासवान उग्र लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.

संवेदक की गोली मारकर हत्या

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी जयंतकांत ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस मामले में उन्होंने पुलिस को एक टीम बनाकर घटना के बारे में जल्द से जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है.

नल-जल योजना में था संवेदक
गौरतलब है कि मृतक विजय कुमार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना में संवेदक था. मृतक के पिता के अनुसार उसका बोचहां, कटरा सहित अन्य प्रखंडों में काम चल रहा था.

Last Updated : Nov 10, 2019, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details