बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, पति ने तांत्रिक को किया पुलिस के हवाले - तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म

मुजफ्फरपुर में झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक द्वारा महिला से किया दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

दुष्कर्म
दुष्कर्म

By

Published : Aug 3, 2021, 2:41 AM IST

मुजफ्फरपुर: हम 21वीं सदी (21st Century) में पहुंच चुके हैं. इसके बावजूद भी अभी भारी संख्या में लोग झाड़-फूंक में विश्वास है. जिससे कई बार झाड़-फूंक करने वाले ढ़ोगी के झांसे में लेकर ठगने और दुष्कर्म (Cheating and Rape) के मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर में आया है जहां एक महिला से तांत्रिक ने किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें- कुछ कीजिए CM साहब... 'जमीन के लिए दबंग बेटी के साथ करते हैं दुष्कर्म, पति और बेटे को एक साल से कर रखा है किडनैप'

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में ढोंगी तांत्रिक ने महिला से झाड़-फूंक के बहाने बलात्कार किया है. हालांकि उस ढोंगी को महिला के पति ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराया है. आरोपी तांत्रिक अब्दुल हाफिज करजा थाना के रक्सा का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- ट्यूशन टीचर की 'डर्टी' क्लास! पढ़ाने के बहाने नाबालिग का करता रहा रेप

घटना के संबंध में सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया की सरैया इलाके में एक तांत्रिक द्वारा महिला के शारीरिक शोषण की सूचना मिली थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details