बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये है ईमानदारी वाली पानी टंकी... कुछ भी हो जाए.. टूटेगी नहीं... दम है तो बना कर दिखाओ - muzaffarpur latest news

एक तरफ नल जल योजना में भारी लूट खसोट मची हुई है. वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में एक नल जल योजना का टंकी मॉडल बन गया है, जो दूसरे जनप्रतिनिधियों और भ्रष्टाचारियों को मुंह चिढ़ा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Tank Of Tap water Scheme
Tank Of Tap water Scheme

By

Published : Sep 27, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 9:55 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना हर घर नल जल योजना (Nal Jal Yojna) भारी लूट खसोट की वजह से लगातार चर्चा में बनी रहती है. लेकिन, बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) जिले के कटरा प्रखंड में नल जल योजना के तहत एक पंचायत में बने तीन पानी की टंकी रोल मॉडल बन गए है, जो दूसरे जनप्रतिनिधियों को मुंह चिढ़ा रहे है.

इस नल जल के मॉडल और खूबसूरत टंकी की तस्वीर अब अपने अच्छे गुणवत्ता और बेहतर काम की वजह से ना सिर्फ जिले के लिए मिशाल बन गई है, बल्कि इनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-देख लीजिए CM साहब! नल जल योजना से ज्यादा 'टंकी' जमींदोंज हो रही है

दरअसल, बिहार के विभिन्न जिलों से अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती है, जिसे देखकर समझा जा सकता है कि, नल जल योजना में भारी लूट खसोट मची हुई है. तो दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में 'नल जल योजना' का टंकी मॉडल बन गया है.

''सरकार के द्वारा जो राशि दी गई थी, वह पूरी राशि इस योजना में खर्च कर दी गई है. इसे खूब मजबूत बनवाया और फिर रंग-रोगन कर सजाया. आज यह घर से भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है. लोग एक बार देखते हैं तो दोबारा नजर जरूर उठाते हैं.''- बुधनी देवी, वार्ड सदस्य

वहीं, अपने प्रखंड में आदर्श बने नल जल योजना के इस मॉडल से प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्जुन पंडित ने बताया, कि दूसरे वार्ड के जनप्रतिनिधियों को इससे सीख लेने की जरूरत है, क्योंकि सभी जगहों पर इसके लिए समान राशि आती है.

ये भी पढ़ें - सात निश्चय योजना फेल, यहां 10 साल से नहीं बनी सड़क, लोगों ने चंदा इकट्ठा कर निर्माण किया शुरू

बता दें कि बिहार के कई जिलों से अक्सर नल जल योजना की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचती रहती है. कई जगहों पर तो राशि गबन करने को लेकर FIR तक दर्ज कराया जा चुका है. यही नहीं, कई जगहों से तो ऐसी भी खबर आयी है कि शुरू होने से पहले पानी की टंकी धड़ाम हो गयी. ऐसे में कटरा प्रखंड में बना ये मॉडल टंकी आज हर किसी को मुंह चिढ़ा रहा है.

Last Updated : Sep 27, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details