बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर:सब्जी लदे रिक्शे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे राष्ट्रीय आजाद पार्टी के प्रत्याशी - Tamanna Hashmi

सब्जी लदे रिक्शा पर सवार होकर राष्ट्रीय आजाद पार्टी के प्रत्याशी तमन्ना हाशमी नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

Tamanna Hashmi arrived on board a vegetable rickshaw for nomination in muzaffarpur
Tamanna Hashmi arrived on board a vegetable rickshaw for nomination in muzaffarpur

By

Published : Oct 15, 2020, 10:16 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में जिले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय आजाद पार्टी के प्रत्याशी तमन्ना हाशमी हरी सब्जी लदे रिक्शा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे. उनके इस अंजाद के कारण वो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे.

हमारा विधानसभा क्षेत्र जिले का प्रमुख सब्जी उत्पादक क्षेत्र है. लेकिन इस बार बाढ़ और कोरोना की वजह से किसानों की खेती पूरी तरह से चौपट हो गई है. लेकिन उसे किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है. इसीलिए हम उनकी आवाज और परेशानी को बिहार विधानसभा तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.- तमन्ना हाशमी, प्रत्याशी, राष्ट्रीय आजाद पार्टी, मीनापुर विधानसभा क्षेत्र

मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर जानकारी
तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवम्बर को मुजफ्फरपुर लोकसभा के तहत आने वाले छह विधानसभा सीटों मुजफ्फरपुर नगर, कुढ़नी, सकरा, बोहहा, गायघाट और औराई में मतदान होंगे. मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है. वहीं, जिले के मीनापुर विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित इलाका है. यह इलाका भी इस बार बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित रहा है.

पेश है रिपोर्ट

तीन चरणों में चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details