मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में जिले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय आजाद पार्टी के प्रत्याशी तमन्ना हाशमी हरी सब्जी लदे रिक्शा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे. उनके इस अंजाद के कारण वो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे.
हमारा विधानसभा क्षेत्र जिले का प्रमुख सब्जी उत्पादक क्षेत्र है. लेकिन इस बार बाढ़ और कोरोना की वजह से किसानों की खेती पूरी तरह से चौपट हो गई है. लेकिन उसे किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है. इसीलिए हम उनकी आवाज और परेशानी को बिहार विधानसभा तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.- तमन्ना हाशमी, प्रत्याशी, राष्ट्रीय आजाद पार्टी, मीनापुर विधानसभा क्षेत्र