मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. उसका शव कमरे के भीतर पड़ा था. मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम की है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी अहियापुर थाने की पुलिस को दिया.
मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए हत्या का आरोप: सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतिका की पहचान कृष्ण मुरारी की पत्नी नेहा कुमारी रूप में हुई है. नेहा का मायका पूर्वी चंपारण के गिधा में है. घटना के बाद पुलिस ने मृतिका के परिजनों से संपर्क कर किया. सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में मृतिका के परिजन अहियापुर स्थित उसके ससुराल पहुंचे.