मुजफ्फरपुर: नए कृषि कानून को लेकर बिहार में भी सियासत तेज हो गई है. मुजफ्फरपुर में पार्टी नेताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील मोदी ने महागठबंधन द्वारा आयोजित मानव शृंखला को विफल बताते हुए किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों की भूमिका पर जमकर हमला बोला.
'पंजाब में आंदोलन करने वाले किसान गरीब नहीं हैं. इनकी आमदनी अच्छी है. इनको छोटे और मंझले किसान से कोई मतलब नहीं है. आंदोलन करने वाले किसानों की आमदनी लाखों में है. इसलिए पड़े हुए हैं और आंदोलन कर रहे हैं. आम किसानों को इस आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है.'- सुशील मोदी,राज्यसभा सांसद
'लखपति हैं धरना दे रहे सारे किसान, आंदोलन को वामपंथी दलों ने किया हाइजैक' - Rajya Sabha MP on farm laws
किसान आंदोलन को लेकर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने वामपंथी दलों पर आरोप लगाते हुये कहा कि वामपंथी दलों ने किसान आंदोलन को हाइजैक किया.
यह भी पढ़ें-गया: सरकारी स्कूल के बच्चे बनाएंगे रोबोट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रहा प्रशिक्षण
'किसान आंदोलन को किया गया हाइजैक'
सुशील मोदी ने इस आंदोलन में शामिल लोगों की भूमिका पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी ताकत और वामपंथी लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहें हैं. किसानों की जमीन पर कब्जा करने वाले लोग अब किसानों के हित की बात कर रहे हैं. इससे बड़ा मजाक नहीं हो सकता.