मुजफ्फरपुर: मुंबई में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हुई मौत के मामले (Sushant Singh Rajput Death Case) पर मुजफ्फरपुर कोर्ट (Muzaffarpur Court) में आज सुनवाई हुई. कोर्ट में सलमान खान (Salman Khan) समेत आठ फिल्मी हस्तियों के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा द्वारा दर्ज कराए गए केस में बहस पूरी हो गई है.
यह भी पढ़ें-सुशांत सुसाइड केस: सलमान खान समेत 8 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर
मुजफ्फरपुर कोर्ट में सुनवाई पूरी
मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में करण जौहर, सलमान खान समेत आठ लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था. अपनी याचिका में सुधीर ने करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर समेत आठ लोगों का नाम लिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने सुशांत सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर किया. इसी मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई.