बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, इस सीट से सुरेश शर्मा लड़ेंगे चुनाव - मुजफ्फरपुर में उम्मीदवारों की सूची

मुजफ्फरपुर में नगर विधानसभा सीट से नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा चुनाव लड़ेंगे. यहां उनका मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी बिजेंद्र चौधरी से होगा.

muzaffarpur
सुरेश शर्मा लड़ेंगे चुनाव

By

Published : Oct 15, 2020, 3:52 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों को लेकर चल रहा सस्पेंस भी खत्म होने लगा है.

उम्मीदवारों की सूची जारी
मजफ्फरपुर में बीजेपी के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने की वजह से राजनीतिक गलियारों में कई अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन देर रात बीजेपी ने पार्टी के 35 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. जिसके साथ ही जिले की राजनीतिक तस्वीर साफ हो गई है.

मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट
भारतीय जनता पार्टी ने तीसरे चरण के लिए अपने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें मुजफ्फरपुर से तीन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है.

जिसमें मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट से नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, कुढ़नी विधानसभा से भी निवर्तमान विधायक केदार गुप्ता और औरााई से भाजपा ने अपने पूर्व जिलाध्यक्ष रामसूरत राय को उम्मीदवार घोषित किया है.


भाजपा ने दिया सिंबल
मजफ्फरपुर में बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही फिलहाल तमाम आशंकाओं पर विराम लग गया है. सुरेश कुमार शर्मा ने मजफ्फरपुर नगर विधानसभा से भाजपा का सिंबल हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली. हालांकि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं होने से मजफ्फरपुर नगर सीट से बदलाव की आशंका में राजेश वर्मा और वर्तमान जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नाम की चर्चा जोर पकड़ने लगी थी.

बीजेपी और महागठबंधन के बीच मुकाबला
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का नाम घोषित होने के बाद अब मजफ्फरपुर का सियासी समीकरण भी साफ होने लगा है. जहां इस सीट से एक बार पुनः बीजेपी का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी बिजेंद्र चौधरी से होगा.

पिछले चुनाव में भी ये दोनों ही आमने-सामने थे. हालांकि पिछले दो बार से इस प्रतिष्ठित सीट से सुरेश शर्मा लगातार जीत हासिल करते रहे हैं. इस बार अगर सुरेश शर्मा जीतते हैं, तो यह उनकी हैट्रिक होगी. फिलहाल मजफ्फरपुर नगर सीट को बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details