बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जलजमाव को लेकर नगर विकास मंत्री ने की बैठक, दिए कई निर्देश - सुरेश कुमार शर्मा की जलजमाव को लेकर बैठक

नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जलजमाव की समस्या को लेकर बैठक की. उन्होंने नाला का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया.

muzaffarpur
जलजमाव को लेकर नगर विकास मंत्री ने की बैठक

By

Published : Jul 28, 2020, 8:42 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में व्याप्त जलजमाव को देखते हुए नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक पटना में आयोजित की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

कई अधिकारी रहे शामिल
इस बैठक में प्रमुख रूप से नगर विकास और आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर, बुडको महाप्रबंधक रमन कुमार, बियाडा के सचिव, मुजफ्फरपुर डीएम चंद्रशेखर सिंह, निगम आयुक्त मनेष कुमार मीणा, बुडको के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

जलजमाव को लेकर नगर विकास मंत्री ने की बैठक

डीपीआर तैयार करने का निर्देश
बैठक में मंत्री सुरेश शर्मा ने दूरदर्शी और तत्काल राहत के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. जिसमें नगर विकास और बियाडा के अधिकारी को समन्वय स्थापित कर मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया और मिठनपुरा क्षेत्र के पानी निकासी के लिए बड़ी नाला का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया.

पानी की निकासी का आदेश
इसके अलावा फिलहाल इन इलाकों से पानी की निकासी के लिए अवरोधों को हटाकर तीन दिनों के अंदर स्थानीय इलाके को जलजमाव से मुक्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि वो खुद इन काम के बीच में निरीक्षण भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details