बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः हंगामा करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों पर FIR की तैयारी - मुजफ्फरपुर एसपी जयंतकांत

काठी विधानसभा क्षेत्र के मधुबन में निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह के समर्थकों ने मतदान केंद्र संख्या 58 पर हंगामा कर मतदान को बाधित किया. पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Nov 3, 2020, 9:31 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के काठी विधानसभा क्षेत्र के मधुबन में पूर्व मंत्री और निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह के समर्थकों ने मतदान केंद्र संख्या 58 पर हंगामा कर मतदान को बाधित किया. पुलिस अधिकारियों के साथ भी पूर्व मंत्री के समर्थकों ने बदसलूकी की. जिसके बाद डीएम और एसपी खुद मौके पर पहुंचे और बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया. उसके बाद मतदान की प्रक्रिया को शुरू किया गया.

"मतदान केंद्र पर हंगामा करने वाले दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. एसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं. वीडियो फुटेज के माध्यम से दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. जरूरत पड़ी तो दोषियों के ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी." डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम

"एक प्रत्याशी के समर्थक की ओर से हंगामा किया गया था. पोलिंग पार्टी के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी."-जयंतकांत, एसपी

देखें वीडियो

बता दें कि मुजफ्फरपुर की 5 सीट सहित 17 जिलो की 94 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग की गई. तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगी. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details