बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: नगर निगम का कचरा प्रबंधन बना रोल मॉडल, सुल्तानगंज नगर परिषद भी अपनाएगा मुजफ्फरपुर मॉडल - Muzaffarpur Municipal Corporation became role model

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम अपने बेहतर कार्यप्रणाली की वजह से बिहार के सभी नगर निगम के लिए रोल मॉडल बन गया है. वहीं, अब सुल्तानगंज नगर परिषद भी मुजफ्फरपुर मॉडल को अपनाने की तैयारी कर रहा है.

Muzaffarpur model
Muzaffarpur model

By

Published : Dec 26, 2020, 8:05 PM IST

मुजफ्फरपुर: नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम अपने बेहतर कार्यप्रणाली की वजह से बिहार के सभी नगर निगम के लिए रोल मॉडल बन गया है. जिसके मद्देनजर अब बिहार के दूसरे नगर निगम और नगर परिषद अब इस मॉडल को अपने यहां शुरू करने की पहल कर रहे है.

सूबे के सुल्तानगंज नगर परिषद भी अब कचरा प्रबंधन का मुजफ्फरपुर मॉडल अपनाने की तैयारी में है. जिसको लेकर सुल्तानगंज नगर परिषद की टीम अपने सभापति नीलम देवी के नेतृत्व में पिछले दो दिनों से मुजफ्फरपुर नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेट को करीब से समझने को प्रयास कर रही है. वहीं, सभापति के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार समेत दो दर्जन जनप्रतिनिधि मुजफ्फरपुर पहुंचकर इसकी कार्यप्रणाली को बारीकी से समझ रहे है.

देखें वीडियो

कचरा से खाद तैयार
जहां मुजफ्फरपुर नगर निगम के मेयर सुरेश कुमार और नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने सभी डेलीगेट को सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट से जुड़ी हर जानकारी को टीम के सदस्यों के साथ साझा किया गया. वहीं, टीम के सदस्यों को कंपनीबाग स्थित कचरा से खाद तैयार करने की यूनिट को भी दिखाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details