मुजफ्फरपुर:जिले के कटरा प्रखंड के यजुआर गांव में सुजीत शंकर ने यूपीएससी की परीक्षा में 122वां रैंक लाकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि जिले व बिहार का नाम रोशन किया है. उनके पिता उमेश झा व्यवसायी व मध्य वर्गीय किसान हैं, वहीं, माता वीणा झा गांव की ही प्राथमिक मध्य विद्यालय की शिक्षिका है. उनका गांव अभी भी बागमती नदी के उफान की वजह से बाढ़ से घिरा हुआ है.
मुजफ्फरपुर: यजुआर निवासी सुजीत शंकर ने UPSC में 122वां रैंक लाकर बढ़ाया जिले का मान - Katra Block
कटरा प्रखंड से सुजीत शंकर ने यूपीएससी की परीक्षा में 122वां रैंक लाया है. इसके बाद परिवार के लोगों में काफी खुशी का माहौल है.
तीन भाइयों में सबसे छोटे सुजीत शंकर शिक्षा के आरंभिक काल से मेधावी रहे हैं. उन्होंने सीबीएसई 10वीं तक की पढ़ाई मदर टरेसा विद्यापीठ मुजफ्फरपुर से की. उन्हें 10 वी में 9.2 सीजीपीए आया था. इसी तरह 12वीं की पढ़ाई बोकारो पब्लिक स्कूल से पास की. उन्हें 86.4 प्रतिशत और आईआईएसटी शिवपुर हावड़ा से बीटेक की डिग्री हासिल की है.
बेट की सफतला से माता-पिता उत्साहित
सुजीत शंकर दिल्ली में रहकर पिछले कुछ वर्षों से यूपीएससी की तैयारी में लग हुए थे. लगातार तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है. बता दें कि सुजीत के सबसे बड़े भाई सुमित शंकर बैंक में पीओ हैं, तो बीच वाला भाई अंकित शंकर एमटेक करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं. उनकी सफलता से उनके माता पिता बेहद उत्साहित है.