बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बरामद शराब में हेराफेरी का आरोपी थानेदार गिरफ्तार, खंगाली जा रही रिकॉर्ड - गिरफ्तार

मीनापुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार को शराब के हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी मनोज कुमार ने थानाध्यक्ष के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

मुजफ्फरपुर

By

Published : Oct 10, 2019, 9:40 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में मीनापुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार को अवैध शराब की हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी मनोज कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. हांलाकि जांच टीम अभी भी मीनापुर थाने के साथ थानाध्यक्ष के घर की जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में बरामद होने वाले अवैध शराब को कम मात्रा में दिखाकर थानाध्यक्ष खुद शराब रख लेता है. सूचना मिलने के बाद जांच टीम थानाध्यक्ष के घर और थाने की जांच करने पहुंची. जहां शराब की खाली बोतलें बरामद हुईं. इसके बाद थानाध्यक्ष को तीन पुलिसकर्मियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

मीनापुर थानाध्यक्ष गिरफ्तार

'थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई'
जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बरामद शराब की बोतलों का रिकॉर्ड से मिलान किया जाएगा. गौरतलब है कि इसके पहले दरभंगा जिला में भी एक दारोगा को शराब के नशे में सिटी एसपी ने गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details