मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पक्षी विज्ञान की पढ़ाई (Ornithology Studies in Muzaffarpur) शुरू होने वाली है. इसके तहत एमआईटी कॉलेज के छात्र पक्षियों की बोली और व्यवहार की पढ़ाई (Study of Bird Speech and Behavior) करेंगे. यह कोर्स 12 हफ्तों का होगा.
ये भी पढ़ें: एक उल्लू की कीमत 10 लाख, जानिये बिहार में कहां पर मिला है....
दरअसल, एआईसीटीई ने इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए पक्षी विज्ञान का नया कोर्स लॉन्च किया है. एआईसीटीई ने यह कोर्स स्वयं पोर्टल पर शुरू किया है. यह कोर्स 12 हफ्तों का होगा. इसमें इंजीनियरिंग पढ़ने वाले छात्रों को पक्षियों की बोली, व्यवहार और उनकी बनावट के बारे में बताया जाएगा. इस कोर्स में अब तक पूरे देश से 2350 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अगले वर्ष 24 जनवरी से यह कोर्स शुरू होगा.
एमआईटी कॉलेज में पक्षी विज्ञान का कोर्स शुरू होगा एआईसीटीई का कहना है कि इंजीनियरिंग के छात्रों को सभी चीजों की जानकारी रखनी चाहिए. इसलिए पक्षी विज्ञान के रूप में यह नया कोर्स शुरू किया गया है. यह कोर्स इलेक्टिव विषय के तौर पर रहेगा. एआईसीटीई ने कहा है कि यह कोर्स इंजीनियरिंग के छात्रों को रोजगार भी दिलाएगा. आने वाले भविष्य में इससे काफी ज्यादा लाभ भी मिलेगा.
इस कोर्स को पढ़ने के बाद छात्रों को कृषि, वन जीवन और दूसरे उद्योगों में आसानी से नौकरी मिल सकती है. इस कोर्स में पहले सप्ताह में पक्षी विज्ञान की आधारभूत जानकारी दी जाएगी. दूसरे सप्ताह में एनाटॉमी और फिजियोलॉजी पढ़ाई जाएगी. तीसरे सप्ताह में पक्षियों के जीवन का इतिहास पढ़ाया जाएगा. चौथे और पांचवें हफ्ते में पक्षियों के व्यवहार के बारे में बताया जाएगा. छठे हफ्ते में पक्षियों के पलायन के बारे में जानकारी दी जाएगी.
वहींस सातवें हफ्ते में पक्षियों की जनसंख्या के बारे में पढ़ाया जाएगा. आठवें हफ्ते में मिक्स स्पेशिज की जानकारी मिलेगी. नौवें हफ्ते में डाटा विश्लेषण के बारे में बताया जाएगा. 10वें और 11वें हफ्ते में केस स्टडी और 12वें हफ्ते में सीटिजन साइंस ऑफ ऑर्निथालॉजी के बारे में बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लीची के बगीचों में कड़कनाथ जैसे मुर्गों की फार्मिंग, किसानों को हो रहा डबल फायदा
मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज में नए वर्ष 24 जनवरी से शुरू होकर यह कोर्स 15 अप्रैल को खत्म होगा. 23 अप्रैल को कोर्स में शामिल छात्रों की परीक्षा होगी. 31 जनवरी तक छात्र इसमें अपना नामांकन करा सकते हैं. इस बारे में एमआईटी के प्राचार्य प्रो. सीबी महतो ने बताया कि एआईसीटीई का जो भी निर्देश होगा, उसे लागू किया जाएगा. यह कोर्स सभी इंजीनियरिंग छात्रों के लिए है और अच्छी कोर्स है, इसलिए जो गाइडलाइन आया है उसके हिसाब से हम लोग लागू करेंगे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP