मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह महाविद्यालय कैम्पस स्थित ड्यूक हॉस्टल को फिर से खोलने की मांग को लेकर सोमवार को विश्व विद्यालय खुलते छात्रों की टोली ने विश्वविद्यालय को बंद करा दिया. उसके बाद छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने ड्यूक हॉस्टल को जल्द खोलने और लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य ओपी रमन के तबादले के मांग पर करने लगे.
मामला बिगड़ता देख विश्विद्यालय प्रशासन ने पुलिस बल को बुलाया. जिसके बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन शांत हुआ. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का मांग है कि परीक्षा का डेट निकाल दिया गया है. ऐसे में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को परेशानी का सामना करना पर रहा है.