मुजफ्फरपुर: प्रदेश में ग्रेजुएशन की परीक्षा में नकल करने से मना करने पर छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर तोड़फोड़ मचाया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया.
छात्रों ने कालेज परिसर को पहुंचाया नुकसान
बता दें कि रमना स्थित नीतीश्वर महाविद्यालय में ग्रेजुएशन पार्ट 2 की परीक्षा चल रही थी. जिसमें छात्रों को नकल करने से मना किया गया था. इसके बावजूद छात्रों ने जमकर बवाल कर दिया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया. कॉलेज कैम्पस में खड़ी टीचर की गाड़ी को भी छात्रों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.