मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगरनाथ में स्कूल में घुसकर युवक ने आपसी विवाद में छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
मुजफ्फरपुर: स्कूल में घुसकर चाकू गोदकर युवक ने की छात्र की हत्या - चाकू गोदकर छात्र की हत्या
घटना के बाद आक्रोशित परिजन हंगामा कर रहे हैं. वहीं स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी है.
मृतक की पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई है. सूरज अहियापुर के बड़ा जगरनाथ के स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में सूरज की हत्या की गई. घटना के बाद स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
आरोपी युवक फरार
घटना के बाद आक्रोशित परिजन हंगामा कर रहे हैं. वहीं स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी है. वहीं हत्या के बाद आरोपी युवक फरार है. पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है.