बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां की डांट से नाराज 7वीं के छात्र ने नदी में लगायी छलांग

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र में मां की डांट-फटकार से नाराज छात्र ने बूढ़ी गंडक नदी में कूदकर खुदकुशी की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया.

नदी
नदी

By

Published : Sep 21, 2021, 11:12 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पढ़ाई के लिये डांटे जाने से नाराज छात्र ने खौफनाक कदम उठा लिया. उसने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश (Suicide Attempt) की. इस दौरान कुछ लोगों ने उसे नदी में छलांग (Student Jump in Budhi Gandak) लगाते देख लिया. जिससे वहां मौजूद लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बिना फौरन नदी में उतर गये और छात्र को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने लायी और परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- बाढ़ गुजरने के बाद भी टाल में मुश्किलें नहीं हुईं कम, दर्जनों गांवों का मार्ग बाधित

जानकारी के मुताबिक, सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र का रहने वाले 7वीं के छात्र को उसकी मां ने पढ़ाई के लिए डांट दिया. मां के डांट और फटकार लगाने से वह नाराज हो गया और उसने खुदकुशी करने का प्लान बनाया. घर से बिना बताये वह अखाड़ा घाट पर पहुंच गया और उसने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. बच्चे को छलांग लगाता देख वहां अफरा-तफरी मच गयी.

अखाड़ा घाट पर मौजूद कुछ लोग उसे बचाने के लिए नदी में कूद गये और सुरक्षित पानी से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे पुलिस को हवाले कर दिया. पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाकर और बच्चे की काउंसलिंग करके परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- हाथों में हथकड़ी पहने मुखिया के लिए पर्चा भरने गया जेल से सिवान पहुंचा बाहुबली

इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि मां ने उसे पढ़ाई को लेकर डांट फटकार दिया था. इसी से डिप्रेशन में आकर छात्र ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. पुलिस ने उसे उसकी मां को सौंप दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details