बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक से छात्रा की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम - Muzaffarpur latest news

मृतका शनिवार की सुबह अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी. कोचिंग से वापस लौटने के दौरान यह घटना घटी. छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक से छात्रा की मौत

By

Published : Sep 7, 2019, 10:36 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. कांटी नगर पंचायत क्षेत्र में ओवर ब्रिज के नीचे दो छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी छात्रा को इलाज के लिए का टीपीएसी में भर्ती कराया गया है.

गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
मृतका की पहचान कांटी खुर्द रतनपुर निवासी 16 साल की गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुरा की छात्रा थी. जो शनिवार की सुबह अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी. कोचिंग से वापस लौटने के दौरान यह घटना घटी. छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाकर जाम को खत्म कराया.

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक से छात्रा की मौत

अब तक 14 लोगों की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि कांटी नगर पंचायत में सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए गया है. इसके बावजूद भी धड़ल्ले से यहां के पुराना चौक, नया चौक और हाई स्कूल रोड में भी बड़े वाहनों का तेजी से परिचालन हो रहा है. इस पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है. ऐसे में आए दिन यहां सड़क घटनाएं होती रहती है. जिससे अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details