बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अलर्ट के बाद बदल गए स्टेशन के नजारे, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, डॉग स्कॉयड से भी जांच - आरडीएक्स से उड़ाने की साजिश

पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी निशानदेही के आधार पर बिहार के 13 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन का नजारा बदला-बदला सा नजर आ रहा है.

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा सख्त
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा सख्त

By

Published : Sep 21, 2021, 4:13 PM IST

मुजफ्फरपुरःराष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से गिरफ्तार 2 आईएसआई (ISI) के एजेंटों की निशानदेही के बाद बिहार के 13 जिलों के लिए अलर्ट (Alert In Bihar) जारी किया गया है. आतंकी अलर्ट के बाद स्टेशनों के नजारे बदल गए हैं. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन (Muzaffarpur Railway Station) पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें- अलर्ट के बाद बढ़ी दरभंगा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, ट्रेनों और यात्रियों की हो रही तलाशी

अलर्ट किए गए रेल मंडलों की लिस्ट में समस्तीपुर रेल मंडल भी शामिल है. इसके मद्देनजर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में एसएसबी, आरपीएफ और रेल पुलिस के जवानों की मदद से लगातार सघन जांच अभियान चलाई जा रही है.

देखें वीडियो

मुजफ्फरपुर रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि विशेष तलाशी अभियान के क्रम में मेटल डिटेक्टर के साथ ही डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है. हर संदिग्ध यात्री और वस्तुओं की सतर्कता से जांच की जा रही है. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के अलावा इस रेलखंड से संबंधित सभी रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जांच दल विशेष नजर रख रही है.

इसे भी पढ़ें-बिहार के 13 जिलों में हाई अलर्ट, RDX से रेलवे ट्रैक-पुल उड़ाने की साजिश

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो संदिग्ध आतंकियों को हाल ही में गिरफ्तार किया था. इनकी गिरफ्तारी के बाद बिहार के 13 जिलों के एसपी और रेल पुलिस को चेतावनी देते हुए सतर्क रहने को कहा गया है.

रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने इसे लेकर 13 जिलों के एसपी सहित रेल पुलिस को आदेश जारी किया है. बीते 18 सितंबर को आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एसपी सहित रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर और कटिहार को पत्र जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details