बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये कौन सा जानवर है भाई... मुजफ्फरपुर में नजर आया.. मचा हड़कंप - strange animal seen in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में अजूबा जानवर नजर आया. लोगों ने जब देखा तो डर के मारे घर में घुस गए. इससे पहले लोगों ने ऐसा जानवर नहीं देखा था. मामले की जानकारी वन विभाग को दी गयी. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में अजूबा जानवर नजर आया
मुजफ्फरपुर में अजूबा जानवर नजर आया

By

Published : Aug 24, 2022, 6:55 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसा जानवरदेखा गया, जिसे लोगों ने पहले कभी ना देखा (Strange Animal In Muzaffarpur) था और ना उसके बारे में सुना था. जानवर को खुला घूमता देख लोग काफी डर गए. यह खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गयी. सैकड़ों लोग जानवर की एक झलक पाने के लिए पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद जानवर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के फरदो चौक के समीप की है.

यह भी पढ़ें:OMG.. रोहतास के नहर में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम

बिल्ली की तरह दीवार चढ़ने लगा जानवर:इस जानवर को लोगों ने पहले कभी नहीं देखा था. ऐसे में लोग आतंकित हो गये. लोगों को देख जानवर भी इधर-उधर भागने लगा. खास बात यह था कि जानवर बिल्ली की तरह ही बिल्डिंग की दीवार पर चढ़ता (Video Of Strange Animal In Muzaffarpur) नजर आया. यह देख लोगों ने अपने-अपने खिड़की और दरवाजे बंद कर लिया, ताकि वह घर में ना घुस जाए. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाना को दी गयी.

यह भी पढ़ें:सावधान रहें.. गंगा में मगरमच्छों ने डेरा डाल रखा है.. देखें VIDEO

वन विभाग ने किया रेस्क्यू:पुलिस ने इसकी जानवारी वन विभाग को दी. जिसके बाद जानवर को रेस्क्यू करने के लिए एक टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया. काफी मशक्कत के बाद जानवर को पकड़ा गया और जाले में बंद कर वन विभाग अपने साथ ले गयी. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह जानवर जंगली क्षेत्रों और पानी में पाया जाता है. भटकते हुए यहां पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details